महिला आरक्षण के लिए सरकार पूरी तरह प्रयासरत: सीएम धामी – Polkhol

महिला आरक्षण के लिए सरकार पूरी तरह प्रयासरत: सीएम धामी

देहरादून।  विधानसभा सत्र के दूसरे दिन पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा है कि राज्य सरकार महिलाओं के हितों को देखते हुए नौकरियों में उनके आरक्षण को लेकर पहले दिन से गंभीर है,, लिहाजा हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई थी और हाईकोर्ट के आदेश को स्थगन कराकर अब राज्य सरकार सीधे नौकरियों में आरक्षण पर कानून ला रही है,, सरकार ने जो वायदा किया था उसे पूर्ण किया है,,

मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण कानून पर भी बयान देते हुए कहा कि राज्य में लगातार शिकायतें आ रही थी कि धनबल व प्रलोभन के आधार पर लोगों को धर्म बदलवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है लिहाजा इस विषय में भी सख्त कानून बनाया गया है

 मुख्यमंत्री ने कल विधायकों से हुई जीएसटी कटौती विधायक निधि में इस्तेमाल के दौरान आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस विषय पर विभाग से राय देने के लिए कहा गया है मुख्यमंत्री से कांग्रेसी विधायक मिले थे और मुलाकात के दौरान विधायक निधि पर इसके पड़ रहे प्रभाव का जिक्र किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *