उत्तराखंड में सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वाले हुए सम्मानित – Polkhol

उत्तराखंड में सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वाले हुए सम्मानित

देहरादून।  उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद के थाना धुमाकोट क्षेत्रांतर्गत सिमड़ी गांव के पास हुई बस दुर्घटना में राहत, खोज एवं बचाव कार्य में पुलिस का सहयोग तथा घायलों की सहायता करने वाले स्थानीय लोगों को गुड स्मार्टेंस स्कीम के तहत शनिवार को कुल 85 हजार रुपए नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान एक सादा समारोह में देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय के सभागार में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने प्रदान किया।

इस अवसर पर कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारे लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। उत्तराखंड में ही हर वर्ष हम 1000 जिंदगियां सड़क हादसे में खोते हैं। पूरे देश में यह आकड़ा लगभग डेढ़ लाख है, जो बहुत बड़ी संख्या है। उन्होंने कहा कि इसके प्रति केन्द्र एवं राज्य सरकार बहुत गंभीर है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि में कमी लाये जाने के उद्देश्य से गुड स्मार्टेन्स स्कीम प्रारम्भ की गयी है, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की सहायता करने वाले अच्छे व्यक्ति, लोगों को पुरस्कृत किया जाता है। इसी क्रम में राज्य सरकार के अनुमोदन से उत्तराखंड पुलिस द्वारा यह पुरस्कार योजना प्रारम्भ की गयी है, जिसके अन्तर्गत यदि कोई व्यक्ति संबंधित सहायता कार्य करता है, तो उत्तराखंड पुलिस उसे नगद इनाम और प्रशंसा पत्र प्रदान करती है।

यातायात निदेशक और उप पुलिस महानिरीक्षक मुख्तार मोहसिन ने इस अवसर पर बताया कि सड़क सुरक्षा के लिए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आम लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण है। लोग पुलिस को सूचना देने से डरते हैं कि पुलिस अनेक तरह के सवाल पूछेगी लेकिन इन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण किसी की जिंदगी बचाना है इसीलिए यह स्कीम चलाई गई है। उन्होंने कहा कि आप लोग इस राज्य में यह पुरस्कार पाने वाले पहले लोग हैं और आप सभी ने बहुत अच्छा किया बहुत मेहनत आप लोगों ने की है। इतनी रात में घायलों को इतनी गहरी खाई से लाया गया। आप लोगों ने जोखिम उठाकर इतना बड़ा कार्य किया है उसके लिए हम आप सब के आभारी हैं।

मोहसिन ने कहा कि सेवा का कार्य पुरस्कार के लिए नहीं बल्कि किसी की जिंदगी बचाने के लिए किया जाता है। जिसे हमने स्कीम के साथ शुरू किया है जिससे सभी लोगों तक एक पॉजिटिव मैसेज जाएगा। हमें लोगों के मन से यह भ्रांति निकालनी है कि अगर किसी की सहायता करेंगे तो पुलिस हमसे ही सवाल पूछेगी। ऐसा नहीं है आप आगे बढ़कर सहायता करेंगे तो पुलिस आपको सम्मानित करेगी। यही संदेश हम देना चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि दिनांक चार अक्टूबर को जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना धुमाकोट क्षेत्रांतर्गत सिमड़ी गांव के पास देर सायं बारात की एक बस गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमें 34 लोगों की मृत्यु एवं 19 लोग घायल हुए थे। इस विषम परिस्थितियों में राहत, खोज एवं बचाव कार्य में स्थानीय लोगों जनार्दन प्रसाद जोशी, राजेश कुमार, संदीप सिंह, दिनेश सिंह रावत, जितेंद्र सिंह, संदीप सिंह, आशीष जोशी व प्रवेन्द्र सिंह द्वारा पुलिस का काफी सहयोग किया।

सम्मान समारोह के साथ ही, डीजीपी ने उपस्थित अधिकारियों एवं गुड स्मार्टेंस के साथ दुर्घटनाओं के कारण एवं उनसे बचाव के उपायों पर चर्चा भी की।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी पी वी के प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा ए पी अंशुमान, पुलिस उप महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था पी. रेणुका देवी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *