नैनीताल। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पुलिस व सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर लगभग ढाई किलोग्राम चरस बरामद की है।
उत्तराखंड के चंपावत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जांच के दौरान एसएसबी व पुलिस की ओर से शनिवार को जांच अभियान चलाया जा रहा था।

इस दौरान टीम ने नेपाल के रोल्पा थबाड़ पालिका, वार्ड नं0 04 निवासी को के पास से 2.4 किलोग्राम चरस बरामद किया है।
बनबसा पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत कार्रवाई की जा रही है।