राजकीय उद्यानों को हाॅर्टिकल्चर टूरिज्म के रूप विकसित किया जाय : गणेश जोशी

देहरादून। उत्तराखंड के कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में राजकीय उद्यानो को हाॅर्टिकल्चर टूरिज्म के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

जोशी ने देहरादून के रायवाला में गौहरीमाफी स्थित राजकीय उद्यान गंगालहरी में सेंटर फॉर एक्सीलेंस में फ्लोरी कल्चर के प्रोजेक्ट को छह माह के भीतर धरातल पर तैयार करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

मंत्री ने कृषि सचिव से विभाग के निदेशक तक सभी को प्रत्येक माह के 10 दिन फ़ील्ड में भ्रमण कर कार्य करने के भी निर्देश दिए। बैठक में धनोल्टी में हार्टिकल्चर टूरिज्म के रूप में विकसित करने पर भी विचार विमर्श किया गया। सेब की पेटियां किसानों को सही समय पर ओर अच्छी क्वालिटी की पेटी मिले, इसके लिए भी उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगली बार सेब बागवानों को सेब की पेटी के लिए बाहर न जाना पड़े इसके लिए अभी से तैयारी की जाए।

बैठक में जोशी ने कहा कि वर्ष 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलेट्स ईयर घोषित किया है। मिलेट्स की आज अधिक डिमांड है। इसलिए हमारी सरकार का पहाड़ी उत्पाद जैसे मुंडवा, रामदाना, झंगोरा पर विशेष फोकस है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राशन की दुकान में, जो गरीबों को राशन दिया जाता है, उसमें एक किलो मंडवा भी दिये जाने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार मिड डे मील, आंगनवाड़ी में मोटे अनाज को भेजेंगे, ताकि इसकी खपत बढ़े।

कृषि मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि किसान को अपनी पैदावार का उचित दाम मिले, इसके लिए मोबाइल वैन के जरिए किसान के खेत में जाकर उसकी उपज को खरीदें, ताकि जो बीच में पैसा व्यापारी को मिलता है उसकी जगह सीधा लाभ किसान को मिले। उन्होंने कहा कि इससे हमारे जो मिलेट्स है, उसके उत्पाद में भी बढ़ावा होगा। इसके अलावा, ध्यान रखा जाय कि जनवरी में जो क्रॉप्स लगाए जा रहे हैं, वह उच्च गुणवत्ता युक्त क्रॉप्स हो।

इस अवसर पर सचिव वी. बी.आरसी पुरुषोत्तम, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, उद्यान निदेशक एचएस बवेजा, कृषि निदेशक गौरीशंकर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *