जौनपुर में सपा विधायक ने अनशन समाप्त, शव का हुआ अंतिम संस्कार

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बदलापुर नगर पंचायत के सभासद एवं हिस्ट्रीशीटर योगेश यादव की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक का धरना समाप्त कर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि योगेश की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम तो कल करा दिया लेकिन हत्यारों को पकडऩे की माँग को लेकर परिजनों ने मृतक के पार्थिव शरीर लेकर उनके गांव सरोखनपुर आवास पर धरने पर बैठ गयें ।

मल्हनी से विधायक लकी यादव मौक़े पर पहुँच कर परिवार से मिलकर घटना की पूरी जानकारी लिया और पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों से बात कर परिवार के पूरी मांग से अवगत कराया व सुरक्षा प्रदान करने की बात कही। जिसको प्रशासन के स्वीकार किया उसके बाद पीड़ित परिवार को शिवपाल सिंह यादव से बात कराई उनके द्वारा परिवार को पूरा भरोसा दिलाया कि वो परिवार की पूरी मदद करेंगे और न्याय दिलायें। जिसके बाद विधायक लकी यादव सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने परिजनों से बात कर धरना को समाप्त कराया और शव का अंतिम संस्कार आज बुधवार को पिलकिछा घाट पर अपनी उपस्थिति में कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *