देहरादून। प्राइवेट प्ले स्कूल तो आपने अक्सर देखे होंगे लेकिन आज हम आपको सरकारी प्ले स्कूल दिखाते हैं। इन तस्वीरों को देखकर आपको ये नहीं लगेगा यह किसी सरकारी स्कूल की तस्वीर है।
नैनीताल जनपद के रामगढ़ की एक बाल वाटिका की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में बतौर इन्हें प्ले स्कूल तैयार किया है।
उत्तराखंड के शिक्षा विभाग ने प्रदेश में आंगनबाड़ियों को बाल वाटिका के तौर पर बदलकर बच्चों को हाईटेक और स्मार्ट तरीके से शिक्षा देने के तौर पर तैयार किया है,उत्तराखंड के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने जानकारी दी है कि प्रदेश के ऐसे आंगनवाड़ी जो स्कूल के साथ चलते हैं उन्हें सबसे पहले बाल वाटिका के तौर पर तैयार किया जा रहा है। बच्चों को स्मार्ट क्लास और हाईटेक तरीके से शिक्षा देने की तैयारी की जा रही है।