देहरादून। देहरादून बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में नया फीडबैक सामने आया है। अब इस मामले में एसआईटी सोमवार चार्जशीट दाखिल करने जा रही है। इसको लेकर एसआईटी ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरुगेशन ने बताया कि 500 पेज की चार्जशीट तैयार की गई है। इस मामले की जांच हो चुकी है जो जांच बाकी है उसकी एसआईटी आगे भी जांच करती रहेगी।
आपको बता दें कि डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर पी. रेणुका देवी की निगरानी में एसआईटी जांच कर रही है। उनका कहना है कि सभी साक्ष्यों को कलेक्ट कर लिया गया है। फिलहाल अभी इस पूरे मामले में कुछ साक्ष्य बाकी है जिनकी जांच की जा रही है। आपको बता दें कि आरोपियों के खिलाफ 302, 201, 120 बी, 354 के साथ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत आरोप पत्र दाखिल किया जा रहा है। इस पूरे मामले में विपक्ष के साथ ही कई सामाजिक संगठनों ने पुलिस जांच और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। हालांकि आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज दिया गया था। विपक्ष के साथ ही पीड़िता के परिजन भी इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की लगातार मांग कर रहे हैं।