पुलिस चौकी में फायरिंग करने के दो आरोपी गिरफ्तार – Polkhol

पुलिस चौकी में फायरिंग करने के दो आरोपी गिरफ्तार

बरेली।  उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के कैन्ट क्षेत्र में चौकी नकटिया में घुस कर फायरिंग करने वाले दो लोगों को पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्रवाई में एक सिपाही भी घायल हुआ है।

शुक्रवार देर शाम बरेली-लखनऊ नेशनल हाईवे स्थित पुलिस चौकी नकटिया में दो लोगों ने घुस कर फायरिंग कर दी थी जिसमें एक सिपाही विशाल शर्मा घायल हो गया था। फायरिंग करते हुए दोनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने दुस्साहिक वारदात के बाद पूरे शहर में जबरदस्त नाकाबंदी कर दी थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली एके चौरसिया ने कई टीमों को चैकिंग के लिये लगाया था। सभी पॉइंट पर चैकिंग शुरू हो गई थी।

पुलिस अधीक्षक (अपराध) मुकेश कुमार ने शनिवार को बताया कि चौकी इंचार्ज नकटिया द्वारा सैक्टर रोड ठिरिया पर चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान दो बाईक सवार दिखे, जिन्हे रोकने का प्रयास किया तो उन्होनें बाइक तेज गति से पालपुर कमालपुर होते हुये फरीदपुर रोड से क्यारा की तरफ भगाई। सूचना पर पूर्व से ही चैकिंग कर रहे थाना प्रभारी कैन्ट और पुलिस बल ने रोकने का प्रयास किया गया तो वो रूके नही और पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जिसमें आरक्षी आमिर घायल हो गया। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षा मे जवाबी कार्यवाही मे फायरिग क्रम मे दो संदिग्ध बाइक सवार भी घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये क्यारा सीएचसी भेजा गया है। इनकी पहचान विकास और यशपाल हुई है, जिनके द्वारा नकटिया चौकी मे फायरिंग की गई है, जो सीसीटीवी फुटेज मिलन से स्पष्ट है।

उन्होंने बताया कि अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकरण में घायल हुए दोनों सिपाही चिकित्सीय उपचार के बाद सही हालत में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *