कोटा। रेलवे प्रशासन ने आरक्षित सूची में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए तीन विशेष रेलगाड़ियां चलाने का फैसला किया है जो पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल से होकर गुजरेगी और यहां उनका ठहराव भी निर्धारित किया गया है।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए कोटा होकर कानपुर सेन्ट्रल- अहमदाबाद-कानपुर सेन्ट्रल के मध्य स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01905 कानपुर सेन्ट्रल से अहमदाबाद प्रत्येक सोमवार 2 जनवरी से 27 फरवरी तक एवं गाड़ी संख्या 01906 अहमदाबाद से कानपुर सेन्ट्रल प्रत्येक मंगलवार 3 जनवरी से 28 फरवरी तक दोनों दिशाओं में 9 फेरे, आगरा कैंट-अहमदाबाद-आगरा कैंट के मध्य स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04165 आगरा कैंट से अहमदाबाद प्रत्येक बुधवार 4 जनवरी से 22 फरवरी तक एवं गाड़ी संख्या 04166 अहमदाबाद से आगरा कैंट प्रत्येक गुरूवार 05 जनवरी से 23 फरवरी तक दोनों दिशाओं में 8 फेरे, आगरा कैंट-अहमदाबाद-आगरा कैंट के मध्य स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04167 आगरा कैंट से अहमदाबाद प्रत्येक रविवार 1 जनवरी से 26 फरवरी तक एवं गाड़ी संख्या 04168 अहमदाबाद से आगरा कैंट प्रत्येक सोमवार 2 जनवरी से 27 फरवरी तक दोनों दिशाओं में 9 फेरे चलेगी । उपरोक्त तीनों स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं मंडल के बयाना, हिंडौन सिटी, गंगापुर सिटी एवं कोटा स्टेशनों पर रुकेगी।
सूत्रों ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस संबंध में सभी संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से भी अनुरोध किया है कि यात्रीगाड़ियों की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन,रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे।