मैसूर। कर्नाटक में मैसूर पिरियापट्टन कस्बे के सेंट मैरी चर्च में कुछ बदमाशों ने घुसकर बेबी जीसस की मूर्ति और कई अन्य सामानों को तोड़ दिया।
इस घटना का पता मंगलवार शाम छह बजे के करीब उस समय चला जब राजन्ना नाम का एक कर्मचारी चर्च में दीया जलाने आया।
चर्च का पिछला दरवाजा खुला हुआ था और गमले टूटे हुए मिले। निरीक्षण करने पर, विशेष रूप से क्रिसमस के लिए अंदर बनाए गए शिशु यीशु के पालने और मूर्ति को नष्ट कर दिया गया। पालने को मंच से सामने की ओर फेंका गया। प्रतिमा से जुड़ा कांच का सामान बिखरा हुआ था। बदमाशों ने बाहर बालासू की प्रतिमा के सामने लगे गमले तोड़ दिए और रुपये उड़ा ले गए। दूसरी तरफ के दरवाजे को ईंट से तोड़ने का भी प्रयास किया गया। पादरी जॉन पॉल ने पुलिस से शिकायत की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. नंदिनी ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।