देहरादून के राजकीय बालिका इंटर कालेज में “एक पहल सोसाइटी” ने किया बाल यौन शौषण एवं नशे के प्रति जागरूकता हेतु सेमिनार का आयोजन – Polkhol

देहरादून के राजकीय बालिका इंटर कालेज में “एक पहल सोसाइटी” ने किया बाल यौन शौषण एवं नशे के प्रति जागरूकता हेतु सेमिनार का आयोजन

देहरादून। शिक्षा एवं उसके अधिकार के अंतर्गत बाल यौन शौषण एवं नशे के प्रति जागरूकता हेतु सेमिनार का आयोजन।

“एक पहल सोसाइटी” ने राजपुर रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में आज के परिवेश के अति संवेदनशील और ज्वलंत मुद्दे पर विद्यालय के बच्चो को यौन शौषण एवं नशे के प्रति जागरूक किया। आज के परिवेश में बच्चों में अकेले रहने कि परवर्ती कुछ ज्यादा ही चलन में आ गई है जिस कारण न वो अपनी बात को अपने बड़ों से कह पाते है और दूसरी तरफ परिवार वाले भी उनके इस व्यवहार को समझ नही पाते जिस का परिणाम यह होता है कि या तो बच्चा नशे कि और कदम बड़ा लेता है या फिर जिस अवसाद से वो पीड़ित है वो उस से निकलने के बजाय वो उसी पीड़ा को सहन करता रहता है इन्ही सब विषयों पर भविष्य में ऐसा किसी भी विकट परिस्थिति में होने पर उससे बचाव कैसे करे पर विस्तार से संवाद तथा चलचित्र (प्रोजेक्टर)के माध्यम द्वारा चर्चा की गई।

आज के आधुनिक परिवेश में बाल यौन शौषण एवं नशे के प्रति जागरूक होना एक गंभीर और अति संवेदनशील मुद्दा है जिस पर घर परिवार समाज और स्कूल में समय समय पर सेमिनार होने चाहिए। आज की भागती हुई जिंदगी में माता पिता अपने बच्चों को समय दे ताकि वो अपने बच्चे को समझ सके और यह सब समस्याओं का सामना न करना पड़े । सोसायटी द्वारा विद्यालय के बच्चो को अच्छे बुरे स्पर्श यौन उत्पीड़न एवं नशे के दुष्परिणाम जैसे विषय पर जानकारी दी तथा उन्हें निम्न विषय पर जागरूक किया बच्चो को इस तरह की क्रिया कलाप से बहुत आनन्दित हुए और उन्हे ये सब विषय जीवन के लिए बहुत ही प्रेणादायक लगे..

“एक पहल सोसायटी” बच्चो के उज्वल भविष्य की कामना करती है। तथा समाज में फैल रही यौन उत्पीड़न जैसी कुरीतियो पर समय पर सेमिनारों का आयोजन करती रहेगी।

सेमिनार में एक पहल सोसायटी की अध्यक्ष अरुणा रावत ने विद्यायल कि प्रधानाचार्य सहित वहां के सभी अध्यापकों का आभार प्रकट किया। तथा आज के इस ज्वलंत मुद्दे पर बच्चो को बाल यौन शौषण पर विस्तार से संवाद तथा चलचित्र द्वारा बताया बच्चो को इस गंभीर विषय की जानकारी वीडियो क्लिप और ज्ञानवर्धक फिल्म को दिखा कर समझाया अंत मैं बच्चो को भविष्य में भी इसी प्रकार के सेमिनार आयोजन कर बच्चो को इस मुद्दे पर शिक्षित करते रहने का आश्वासन भी किया।सेमिनार में शांति बिष्ट, रेनू नेगी, प्रिया काण्डपाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *