नैनीताल। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में एसटीएफ व पुलिस ने अलग- अलग घटनाओं में 14 लाख रुपये की स्मैक व नशे की गोलियों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उत्तर प्रदेश के कुख्यात स्मैक तस्कर की तलाश है।
मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ कुमाऊं व पुलभट्टा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उप्र का एक तस्कर लाखों रुपये की स्मैक लेकर पुलभट्टा की ओर आ रहा है। मंगलवार रात को बहेड़ी-पुलभट्टा बार्डर पर सतुइया गांव के पास एसटीएफ व पुलिस की टीम ने जाल बिछा दिया।
स्मैक तस्कर राकेश राठौर निवासी ग्राम मौसमपुर, थाना मूसाझाग, जिला बदायूं, उप्र पुलिस के जाल में फंस गया। आरोपी के कब्जे से 14 लाख रुपये मूल्य की 139 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बरामद स्मैक को अपने गांव के ही रहने वाले कुख्यात तस्कर अल्लाह नूर से खरीद कर लाया है।
साथ ही इसे किसी मनोज नामक व्यक्ति के सुपुर्द करना था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। नूर अहमद कई बार स्मैक की तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस नशे के सौदागर नूर अहमद व मनोज के खिलाफ भी कार्यवाही का मन बना रही है। पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गयी है। साथ ही गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।
एक अन्य घटना में जसपुर पुलिस ने मंगलवार रात को दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 600 नशीली गोलियां बरामद की हैं। आरोपी जीशान व फैजान निवासी भट्टा कालोनी, नई बस्ती, जसपुर को भट्टा कालोनी, नई बस्ती, जसपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी बरामद गोलियों को जसपुर स्थित उत्तरांचल मेडिकल स्टोर से खरीद कर लाये हैं।
पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि मेडिकल स्टोर का मालिक ताहिर लंबे समय से नशीली गोलियों का धंधा कर रहा है। पुलिस मेडिकल स्टोर व उसके मालिक ताहिर के खिलाफ भी कार्रवाई में जुट गया है।