वरिष्ठ अधिवक्ता व राज्य आंदोलनकारी जनार्दन पन्त की इच्छानुसार किया देहदान – Polkhol

वरिष्ठ अधिवक्ता व राज्य आंदोलनकारी जनार्दन पन्त की इच्छानुसार किया देहदान

देहरादून।  कुमाऊं मंडल के प्रमुख उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी जनार्दन पंत एडवोकेट की इच्छा के अनुरूप उनका देहदान उनके परिजनों ने आज राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में किया। पूर्व उप आयुक्त नगर निगम देहरादून वर्तमान समय एस डी एम कीर्ति नगर के रूप में पदासीन सोनिया पंत इनकी पुत्रवधू है। जनार्दन पंत नैनीताल के एक अच्छे प्रैक्टिशनर अधिवक्ता भी रहे है। इस अवसर पर दून मेडिकल के एनाटोमी विभाग के डॉक्टर राजेश मौर्य, डॉक्टर पीयूष व अन्य डॉक्टर्स तथा दधीचि देहदान समिति देहरादून उत्तराखंड के अध्यक्ष डा मुकेश गोयल, महासचिव नीरज पांडे एडवोकेट, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार अरोड़ा, सदस्य प्रोफेसर अतुल गुप्ता आदि ने महादानी की आत्मा शांति हेतु गायत्री मंत्र तथा उनके दिव्य शरीर से समाज को लाभ हो इसके लिए कल्याण मंत्र के द्वारा उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करी।

जनार्दन पंत के पुत्र भूपेश इलेक्ट्रोनिक मिडिया में नोएडा में अच्छे पदों पर आसीन रहे है, सोनिया पंत एस डी एम कीर्ति नगर इनकी धर्मपत्नी है जनार्दन पंत ने बेरीनाग (पिथौरागढ़) तहसील की स्थापना के लिए एक सफल आंदोलन का नेतृत्व भी किया था। इनके ताऊ ने उत्तराखंड में स्वतंत्रता आंदोलन में गांधीवादी सिद्धांतो का प्रथम बीज बोया था।

भूपेश पन्त वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के उत्तराखंड के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। भूपेश पन्त को पितृशोक पर WJI के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने सम्बेदना प्रकट करते हुये मोक्षविलीन पुण्यात्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *