भोेपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म ‘पठान’ के संदर्भ में आज कहा कि सेंसर बोर्ड का निर्णय सराहनीय है।
डॉ मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि सेंसर बोर्ड का फैसला सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जब फिल्म से जुड़ा मामला उनके संज्ञान में आया था तभी उन्होंने कहा था कि यह दूषित मानसिकता से बहुसंख्यक वर्ग की भावनाओं को आहत करने का एक कुत्सित प्रयास है। रील लाइफ रियल लाइफ पर भी असर डालती है, इस बात का निर्माताओं को, निर्देशकों को और कलाकारों को, सभी को ध्यान रखना चाहिए।
कई खबरों के मुताबिक सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने आज कहा कि बोर्ड ने फिल्म पठान पर उठे विवाद के बीच फिल्म के निर्माताओं को उसके विवादास्पद गाने समेत फिल्म के अन्य हिस्सों में बदलाव करने के निर्देश दिए हैं।
पठान फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ के सामने आने के बाद इस पर लगातार विवाद हो रहा था। सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बहिष्कार की भी लगातार अपील हो रही है।