पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने नेक्सस मॉल्स और सिक्योर पार्किंग के साथ की साझेदारी – Polkhol

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने नेक्सस मॉल्स और सिक्योर पार्किंग के साथ की साझेदारी

दिल्ली। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) ने आज रियल एस्टेट रिटेल प्लेटफॉर्म, नेक्सस मॉल्स के साथ साझेदारी करने की घोषणा की।

यह साझेदारी पेटीएम के ग्राहकों को फ़ास्टैग का इस्‍तेमाल कर नेक्सस के विभिन्न मॉल में कार पार्किंग के लिए सुविधाजनक भुगतान को सरल बनाने के लिए की गई है। इस सुविधा के बाद, मॉल में जाने वाले यूजरों को पार्किंग लॉट में लम्बी कतार में इन्तजार नहीं करना पड़ेगा और वे फ़ास्टैग की मदद से डिजिटल भुगतान कर सकेंगे।

बैंक ने पूरे देश में नेक्सस ग्रुप के तहत सम्पूर्ण नेक्सस मॉल्स पोर्टफोलियो में विभिन्न लोकप्रिय मॉल्स में डिजिटल पार्किंग को सक्रिय किया है। इनमें नेक्सस फोरम शान्तिनिकेतन, नेक्सस वाइटफील्ड, बेंगलुरु में नेक्सस कोरामंगला, मुंबई में नेक्सस सीवुड्स, इंदौर में नेक्सस इंदौर सेंट्रल, ट्रेज़र आइलैंड मॉल, नेक्सस अमृतसर, और नेक्सस अहमदाबाद वन शामिल हैं।

बैंक भारत के अनेक राज्यों में अस्पतालों, हवाईअड्डों और विभिन्न नगर निगमों में पार्किंग एरिया के लिये इसी प्रकार के डिजिटल भुगतान समाधानों को लागू करने के लिए विभिन्न हितधारकों से भी बातचीत कर रहा है।

पेटीएम फ़ास्टैग ने अपने इंसटैंट ऐक्टिवेशन और बेहतर कस्टमर केयर सपोर्ट की बदौलत लोकप्रियता हासिल की है। यह यूजरों को रिचार्ज के लिए कोई अलग अकाउंट क्रिएट करने की ज़रुरत के बगैर सीधे पेटीएम वॉलेट से भुगतान करने की क्षमता भी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *