बागेश्वर। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उत्तराखंड के बागेश्वर के प्रसिद्ध उत्तरायणी मेले को इस बार भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न बैठक में यह निर्णय लिया गया। आगामी 14 जनवरी से शुरू होने वाले मेले में संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। भव्य सरयू आरती के साथ ही दीपदान व स्टार नाइट कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
मेले को राष्ट्रीय, क्षेत्रीय व सोशल मीडिया पर वृहद प्रचार प्रसार करने का निर्णय भी लिया गया ताकि अधिक से अधिक लोग मेले के प्रति आकर्षित हो सकें। उत्तरायणी मेले के दौरान राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिनमें बैडमिंटन, वालीबाल, दंगल, कबड्डी इत्यादि शामिल होंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने बताया कि मेले की सफलता के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। पर्यटकों को रिझाने के लिए बागेश्वर नगर के अलावा कौसानी, बैजनाथ, अल्मोड़ा, हल्द्वानी व काठगोदाम आदि स्थानों पर प्रचार माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मेले के शुभारंभ के मौके पर भव्य सांस्कृतिक झांकी निकाली जायेंगी, जिसमें स्कूली बच्चों के साथ ही सांस्कृतिक, छोलिया व झोड़ा, चांचरी दलों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सतीश कुमार समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।