नाबालिग से दुष्कर्म के फरार आरोपी ने आत्मसमर्पण किया

बैतूल।  मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक नाबालिग से साथ घटी दुष्कर्म की घटना के बाद फरार हुए आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। घटना से क्षेत्र में तनाव हो गया था, जहां अब पूरी तरह शांति है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नीरज सोनी ने आज बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार रात को एक नाबालिग के साथ रमेश गुल्हाने (58) नेे दुष्कर्म कर फरार हो गया था। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्र होकर घटना पर जमकर आक्रोश जताते हुए आरोपी की कार को भी आग के हवाले कर दिया था। यहां तनाव की स्थिति को देखते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस बल थाना प्रभारी के साथ तथा कई अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) को भी बुला लिया था। आक्रोशित लोग समझाइश के बाद भी जब नहीं माने तो हल्का बल प्रयोग कर वहां से खदेड़ा गया। शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं कार में आग लगाने पर कुछ लोगों को पकड़ा है।

एएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए पांच अलग-अलग टीमों का गठन किया था। पुलिस की लगातार सर्चिंग एवं सघन जांच से भयभीत होकर आरोपी रमेश गुल्हाने ने कल देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर खुद को पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। फिलहाल क्षेत्र में शांति है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *