दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों में महापौर के चुनाव को लेकर बनी अराजक स्थिति को शर्मनाक बताते हुए लोकतंत्र पर काला धब्बा करार दिया और कहा कि ऐसी हरकत करने वाले जन प्रतिनिधियों से जनहित में काम करने की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ नरेश कुमार ने कहा कि दोनों दलों के पार्षदों ने आज साबित कर दिया वे अपने हितों के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। सदन में मारपीट और गाली गलौज की घटना बताती है कि भाजपा और आम आदमी पार्टी ने जिन लोगों को टिकट दिया है उनमें समझदारी, विनम्रता और संस्कार नहीं हैं।
उन्होंने इस घटना को लोकतंत्र पर एक काला धब्बा बताया और कहा कि इस हंगामें से दिल्ली और देश की जनता समझ गई है कि सत्ता और पद के लिए इन दोनों दलों के लोग किसी भी हद तक गिर सकते हैं। पार्टी ने कहा कि जनता के निर्वाचित प्रतिनिधियों से इस तरह का व्यवहार की कभी अपेक्षित नहीं की जा सकती है।