काशीपुर। दया सेवा संस्थान के संस्थापक योगाचार्य दयाशंकर (प्राकृतिक चिकित्सक) जो पिछले आठ वर्षों से योग और प्राकृतिक चिकित्सा का प्रचार-प्रसार पूरे देश में घूम-घूमकर कर रहे हैं।
आज काशीपुर के प्रसिद्ध तीर्थ श्री द्रोणसागर तीर्थ स्थल पर सभी को रोग मुक्त बनाने के उद्देश्य से दया प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग केन्द्र का शुभारम्भ वैदिक हवन के साथ किया। हवन कौत्स कुमार ने कराया। वैदिक हवन में अनेक महिला व पुरुषों ने प्रतिभाग किया।
योगाचार्य दयाशंकर (प्राकृतिक चिकित्सक) ने बताया कि दया प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग केन्द्र पर योग, आयुर्वेद,षट्कर्म, पंचकर्म, एक्यूप्रेशर, एक्यूपंक्चर, कपिंग थैरेपी, यज्ञ एवं प्राकृतिक चिकित्सा आदि भारतीय चिकित्सा पद्धतियों से उपचार किया जायेगा।
आज के कार्यक्रम में पूनम मंझारिया, उपमा शर्मा, पिंकी वर्मा, पुष्पा सैनी, प्रेमलता मिश्रा, पूनम मेहता, सपना, राज लक्ष्मी, डॉ० आर०सी० शर्मा, ऋषिराज चक्रपाणी, मनोज सक्सैना, अशोक दत्ता, प्रतीक गुप्ता, जयप्रकाश सिंह, विपिन ठाकुर, प्रदीप कुमार, डॉ० टीकाराम नायक आदि उपस्थित रहे।