अंगीठी के धुएं से सास-बहू, बच्ची और दंपति की मौत – Polkhol

अंगीठी के धुएं से सास-बहू, बच्ची और दंपति की मौत

श्रीगंगानगर।  राजस्थान में चुरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गौरीसर और बीकानेर में बीछवाल थाना क्षेत्र में करणी इंडस्ट्रियल एरिया में अंगूठी के धुएं से दम घुट जाने से पांच व्यक्तियों की मौत हो गई।

गौरीसर में बुजुर्ग महिला, युवा पुत्र वधू और पोती मारे गए जबकि बीकानेर में बिहार मूल के एक दंपति की मौत हो गई। रतनगढ़ की घटना में तीन माह के एक मासूम बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।डॉक्टर उसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गौरीसर में अपने खेत में ढाणी बनाकर रहने वाला अमरचंद प्रजापत (60) आज सुबह करीब 8 बजे सो कर उठा तो पत्नी और बहू घर का कामकाज करते हुए दिखाई नहीं दिए। सास-बहू रोजाना सुबह जल्दी उठ जाया करते थे। अमरचंद ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। आशंका होने पर उसने पड़ोस की ढाणी में रहने वालों को बुलाया।

पड़ोसियों के आने पर कमरे के पीछे की खिड़की को तोड़ दिया गया। कमरे में अमरचंद की पत्नी सोना देवी (56), उसकी पुत्रवधू गायत्री देवी (36) और पोती तेजस्विनी साढ़े तीन वर्ष मृत पड़े थे जबकि तीन माह का पोता खुशीलाल रो रहा था। आनन-फानन में खुशीलाल को रतनगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए डीबी हॉस्पिटल चूरू रैफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलने पर रतनगढ़ थाना प्रभारी सुभाष बिजारणिया, एएसआई हरफूल दलबल सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे का अवलोकन किया तो उसमें जलती हुई अंगूठी (सिगड़ी) दिखाई दी। पुलिस का कहना है कि ठंड से बचाव के लिए सास-बहू रात को कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे। कमरे के दरवाजे और खिड़कियों को अच्छी तरह से बंद किया हुआ था। अंगूठी में जलते कोयले से कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड भर गई। इससे दम घुटने के कारण इन तीनों की प्रथम दृष्टया मौत होना कारण माना जा रहा है।

इस बीच इंडस्ट्रीय एरिया में एक फैक्ट्री में काम करने वाला अनिल (40) और उसकी पत्नी पूर्णिमा (36) आज सुबह अपने कमरे में मृत पाए गए। बिहार मूल का यह दंपति भी रात्रि को ठंड से बचाव के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था।आज सुबह 8 बजे तक जब यह दंपति अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो आसपास में रहने वाले लोगों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से आवाज नहीं आने पर दरवाजा तोड़ दिया गया। अंदर दंपती मृत हालत में था श।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे में जलती हुई अंगीठी रखी थी।

जांच पड़ताल करने के बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम हॉस्पिटल के मुर्दाघर में पहुंचाया गया।इस मामले में भी पुलिस मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर सारे घटनाक्रम की जांच कर रही है बिहार में इस दंपति के परिवारजनों तथा रिश्तेदारों को इस हादसे की जानकारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *