जामनगर। गुजरात के जामनगर हवाई अड्डे पर मॉस्को से गोवा जा रहे विमान की सोमवार को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
जामनगर हवाई अड्डा के सेफ्टी मैनेजर ने आज यहां बताया कि विमान में संदिग्ध वस्तु होने की आशंका के कारण यह आपात लैंडिंग रात करीब 0949 बजे हवाई अड्डे पर करानी पड़ी। विमान में 226 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित हवाई अड्डे पर उतार लिया गया है। विमान मॉस्को से गोवा जा रहा था और विमान में संदिग्ध वस्तु होने की सूचना मिली थी।
सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया है और विमान की गंभीरता से जांच की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और वायुसेना के अधिकारी एयरपोर्ट पहुंच गए थे।