कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पकड़ियार बाजार में रविवार देर रात दो स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली के पहिए की नीचे आ जाने से स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गई। महिला के पुत्र और पिता घायल हो गए। दूसरे स्कूटी पर सवार एक महिला भी चोटिल है। सभी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
गोरखपुर जनपद के सोनबरसा थाना क्षेत्र के बेलाकाटा निवासी रूमाली देवी (50) पति रामचंद्र (55) और बेटा आशीष (30) के साथ रामकोला थाना क्षेत्र के पिपरा बुजुर्ग गांव में अपने रिश्तेदार के घर ब्रह्मभोज में शामिल होने के बाद वापस घर जा रही थीं। तभी नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र पकड़ियार बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास सामने से आ रही स्कूटी पर सवार महराजगंज जनपद के घुघली निवासी कुसुम (30) से टक्कर हो गई।
दुर्घटना के बाद रूमाली देवी गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ गईं और उसके सिर पर पहिया चढ़ जाने से मौके पर मौत हो गई। वहीं, उनके पति रामचंद्र और आशीष हादसे में घायल हो गए। दूसरी स्कूटी पर सवार कुसुम भी घायल हो गईं।
आसपास के लोगों ने घायलों को कोटवा सीएचसी पहुंचाया। जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इस संबंध में नेबुआ नौरंगिया के थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है। तीन घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। स्कूटी चालकों ने हेलमेट पहना था।