मसूरी/देहरादून। आज तड़के सुबह पर्वतों की रानी मसूरी में इस सीजन की पहली वर्फबारी ने पर्यटकों और व्यापारियों के चेहरों पर रौनक ला दी। सुबह 4 बजे करीब मसूरी में टीवी टावर के पास वर्ष जैसे ही गिरनी शुरू हुई तभी स्थानीय लोगों के चेहरे खिल गए।

वर्षबारी मसूरी के इर्द गिर्द चारों ओर हुई है। देखिए ….