नैनीताल। उत्तराखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य ने चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को पद से हटाये जाने की निन्दा करते हुए कहा कि यह पंचायत राज अधिनियम का खुला दुरूपयोग है।
आर्य ने शुक्रवार को यहां एक बयान झारी कर श्री आर्य ने कहा कि जिस 12 साल पुराने मामले को आधार बनाकर श्रीमती भंडारी को हटाया गया उस मामले में कई बार जांच हो चुकी है और साबित हुआ है कि किसी प्रकार की वित्तीय हानि नहीं हुई है।
आर्य ने कहा कि जब कोई वित्तीय हानि नहीं हुई है तो इससे साफ है कि उन्हें पद से हटाया जाना मनमानापूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम का कांग्रेस पार्टी और विधानमंडल दल की ओर से जोरदार विरोध किया जाएगा।