देहरादून। उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर देहरादून से लेकर हरिद्वार टनकपुर डिपो में अपनी मांगों को लेकर धरना दिया, कर्मचारियों की मुख्य मांग है कि सरकार इन्हे विशेष श्रेणी के कर्मचारी और संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण करें साथ ही कर्मचारियों ने कहा कि सरकार पर से लंबे समय से कह रही है कि जल्द ही नियमितीकरण किया जाएगा लेकिन आज तक सरकार ने उनकी ओर ध्यान नहीं दिया है साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सरकारी बसों को कम कर रही है जबकि अनुबंधित बसों को बढ़ा रही है इसके बाद भी यदि सरकार उनकी मांगों पर अमल नहीं करती तो उत्तराखंड में 31 जनवरी के बाद रोडवेज की सभी बसों को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया जाएगा।
आपको बता देंगे देहरादून आने वाले यात्रियों को भी इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है देहरादून आने वाले यात्री की माने तो वह सुबह से ही बस का इंतजार कर रही हैं लेकिन उन्हें अब तक बस नहीं मिली है, जिससे कि उन्हें काफी परेशानी हो रही है साथ ही उन्होंने कहा यदि हड़ताल पर जाना था तो पहले लोगों को बताना चाहिए ताकि लोग अपने घरों से ना निकले ।