दिल्ली। जी-20 रोजगार कार्य समूह की पहली बैठक राजस्थान के जोधपुर में दो फरवरी से आरंभ होगी।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को यहां जी-20 रोजगार कार्य समूह की बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि जी-20 की भारतीय अध्यक्षता के तहत रोजगार कार्य समूह के पास सभी के लिए मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और नौकरी-समृद्ध विकास के लिए प्राथमिकता वाले श्रम, रोजगार और सामाजिक मुद्दों के संबंध में निर्णय लेने का समय है।
उन्होंने बताया कि जी-20 रोजगार कार्य समूह की पहली बैठक दो फरवरी से जोधपुर में आरंभ होगी और चार फरवरी तक चलेगी। दूसरी बैठक तीन अप्रैल से पांच अप्रैल तक गुवाहाटी में होगी। तीसरी बैठक का आयोजन जेनेवा में एक और दो जून को किया जाएगा। चौथी और अंतिम बैठक का आयोजन 19-20 जुलाई को मध्य प्रदेश के इंदौर में होगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बैठक के दौरान तीन विषयगत क्षेत्रों ग्लोबल स्किल गैप, गिग और प्लेटफार्म अर्थव्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा के सतत वित्तपोषण पर विचार-विमर्श होगा।
बैठक में कौशल मांग के आकलन के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय कौशल गैप मैपिंग पोर्टल, सामान्य वर्गीकरण के साथ कौशल और योग्यता के सामंजस्य के लिए एक रूपरेखा भी तैयार होगी। उन्होंने कहा कि भारत सहित 19 देशों, यूरोपीय संघ और नौ अतिथि देशों और नौ क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 73 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।
बैठक में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन, आर्थिक और सहयोग विकास संगठन, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, नीति आयोग और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भी अपनी हिस्सेदारी करेंगे। जी-20 के सदस्य देशों को भी प्रमुख क्षेत्रों पर अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है।