पोर्ट ब्लेयर। अंडमान-निकोबार में मंगलवार को भूकंप के मध्यम स्तर के झटके महसूस किए गए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के मुताबिक भूकंप के झटके मंगलवार तड़के करीब तीन बजकर 40 मिनट पर आये।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट किया,“ भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गयी। इसका केन्द्र अंडमान समुद्र में 12.60 उत्तरी अक्षांश और 93.42 पूर्वी देशांतर पर 77 किलोमीटर गहराई में था। ”
इससे पहले 24 जनवरी को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके कम से कम 15 सेकंड तक महसूस किये गये, भूकंप से घबराये लोगों को घरों और कार्यालयों से बाहर निकलते देखा गया था।