अडानी मुद्दे पर कांग्रेस कर रही नकारात्मक राजनीति: प्रकाश – Polkhol

अडानी मुद्दे पर कांग्रेस कर रही नकारात्मक राजनीति: प्रकाश

नैनीताल। उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी ने अडानी मुद्दे पर कांग्रेस पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस न तो संसद चलने दे रही है और बेवजह जगह-जगह प्रदर्शन भी कर रही है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने एक बयान जारी कर कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक और सेबी स्पष्ट कर चुके हैं कि वित्तीय बाजार पूरी तरह से नियंत्रित है। सभी रेगुलेटर अपना काम कर रहे हैं और केन्द्र सरकार इस पर बारीकी से नजर बनाये हुए है।

रिजर्व बैंक ने भी इस पर विस्तृत स्पष्टीकरण दिया है कि देश के बैंकों ने सभी मापदंडो का पालन करते हुए विभिन्न कंपनियों को ऋण दिया है। साथ ही वित्तीय बाजारों को रिजर्व बैंक, सेबी और अन्य नियामकों द्वारा विनियमित किया जाता है।

रावत ने आगे कहा कि कारपोरेट सेक्टर ने अतीत में भी उतार चढाव देखा है और सरकार मौजूदा स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। सभी जानते हैं कि विश्व व्यापी समस्याओं के बावजूद भारत में फिलहाल किसी भी तरह की मंदी नहीं है और हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ रही है जिसकी पुष्टि स्वयं आईएमएफ भी कर चुका है।

उन्होंने यह भी कहा कि शायद कुछ राजनैतिक व नकारात्मक शक्तियों को देश की तरक्की हजम नहीं हो रही है। एक निजी संस्था के लिये सरकार या पार्टी क्यों जवाब दे। उन्होंने कहा कि एजेसियां अपना काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *