देहरादून: डंपर ने ली 4 वर्षीय बच्चे की जान पुलिस पर उठे सवाल – Polkhol

देहरादून: डंपर ने ली 4 वर्षीय बच्चे की जान पुलिस पर उठे सवाल

मोहंड। मामला आज सुबह मोहंड गांव का है जहा बिहारीगढ़ की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने एक चार वर्षीय बच्चे को कुचल दिया बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जिससे गुसाए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी शुरू कर दी जानकारी के मुताबिक चार वर्षीय बच्चा उमर अपने मामा के यहां आया हुआ था।

और आज सुबह बच्चे का मामा बच्चे के बाल कटा कर घर वापस जा रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने बच्चे को कुचल दिया जबकि युवक भी बाल-बाल बचा ग्रामीणों का आरोप है की चौकी से मात्र 20 मीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ लेकिन पुलिस चौकी पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था और आधे घंटे तक कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा लेकिन जब ग्रामीणों ने इसका विरोध जताया और सड़क को जाम किया तब थाना पुलिस बिहारीगढ़ व फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर बड़ी बमुश्किल जाम को खुलवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *