दतिया। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ के चुनाव नहीं लड़ने संबंधित कथित बयान पर आज तंज कसते हुुए कहा कि कांग्रेस के लोग कोरोना के वेरिएंट की तरह बदल-बदल कर कमलनाथ पर हमला कर रहे हैं और उन्होंने शायद इसी से परेशान होकर चुनाव लड़ने से इंकार किया है।
डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि जिस प्रकार कोरोना का वेरिएंट बार-बार बदल रहा था। उसी प्रकार कांग्रेस के लोग बदल-बदल के श्री कमलनाथ पर हमला कर रहे है। उन्होंने शायद इसी सब से पीड़ित होकर चुुनाव लड़ने से मना किया होगा।
पिछले कई दिन से कांग्रेस में मुुख्यमंत्री पद को लेकर अंदरूनी राजनीति लगातार जारी है। कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने जहां एक ओर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से श्री कमलनाथ को ‘अवश्यंभावी’ मुख्यमंत्री बताया, वहीं दूसरी ओर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि कांग्रेस में पहले से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की परंपरा नहीं है। इसी बीच मीडिया में आई कई खबरों के अनुुुसार श्री कमलनाथ ने कल चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। हालांकि कांग्रेस के मीडिया विभाग ने कल ही देर शाम इन खबरों का खंडन कर दिया।