विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ में पिछले दो दिनों से भारी हिमपात – Polkhol

विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ में पिछले दो दिनों से भारी हिमपात

देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्वप्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम में पिछले दो दिन से लगातार हिमपात हो रहा है, जिसके चलते धाम में पांच फीट तक बर्फ जम चुकी है। बर्फबारी के चलते धाम में कड़ाके की ठंड हो रही है। लगातार हो रही हिमपात से बदरीनाथ धाम में चारो ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी नजर आ रही है।

वहीं दूसरी ओर जनपद के ऊंचाई वाले इलाके रुद्रनाथ, हेमकुंड साहिब, औली, बेदनी बुग्याल, रूपकुंड सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात जारी है जबकि निचले लाखों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिससे तापमान में गिरावट आई है।

जनपद उत्तरकाशी में एक बार फिर मौसम बदलने के बाद गंगोत्री व यमनोत्री धाम में बर्फबारी हुई है। जिसके चलते दोनों धाम में बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है। तस्वीरे गंगोत्री धाम और गंगोत्री नेशनल पार्क से सामने आई है जंहा बर्फबारी के कारण चारो तरह सिर्फ बर्फ ही बर्फ देखी जा रही है। वहीं जनपद के निचले इलाकों में रात भर बारिश होती रही जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है।

उत्तरकाशी के विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में बर्फबारी फिर से शुरू होने के बाद निजी इलाकों में स्थानीय लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। अचानक मौसम के करवट बदलते हुए फिर से निचले इलाकों में बारिश होने के कारण फिर से ठंड बढ़ चुकी है।

वही गंगोत्री धाम की बात की जाए तो गंगोत्री नेशनल पार्क के इंचार्ज राजवीर रावत और उनकी टीम लगातार इस बर्फबारी में पार्क में जंगली जानवरों की हरकत पर लगातार निगरानी रख रहे हैं। लगातार बर्फबारी होने के बाद भी टीम लगातार गश्त कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *