मोदी रविवार को करेंगे महर्षि दयानंद के 200वीं जयंती वर्ष के कार्यक्रमों का उद्घाटन

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाले समारोह का रविवार को उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार दिल्ली में सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम आयोजित उद्घाटन समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री एक सभा को भी संबोधित करेंगे।

महान समाजसुधारक एवं आध्यात्मिक हस्ती महर्षि दयानंद सरस्वतीका जन्म 12 फरवरी, 1824 को हुआ था। उन्होंने उस समय प्रचलित सामाजिक असमानताओं का मुकाबला करने के लिए 1875 में आर्य समाज की स्थापना की थी। आर्य समाज ने सामाजिक सुधारों और शिक्षा पर जोर देकर देश की सांस्कृतिक और सामाजिक जागृति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्र सरकार समाज सुधारकों और महत्वपूर्ण व्यक्तियों, विशेष रूप से उन लोगों का सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध है जिनके योगदान के लिए अभी तक अखिल भारतीय स्तर पर कृतज्ञता प्रकट नहीं की गयी है।

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने आदिवासी नेता एवं स्वाधीनता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस घोषित करने से लेकर श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए हैं और प्रधानमंत्री इस तरह की पहल का नेतृत्व कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *