देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में सोमवार को कालसी मार्ग पर एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार गहरी खाई में जा गिरा। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने शव को बरामद कर लिया है।
एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने बताया कि आज थाना कालसी द्वारा रेस्क्यू टीम को कालसी मार्ग पर एक व्यक्ति मोटर साइकिल सहित खाई में गिरने की सूचना मिली। जिस पर एसडीआरएफ टीम आरक्षी दिनेश सिंह व अन्य सहयोगियों के साथ मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पहुंची। जहां लगभग 50 मीटर नीचे रोप के माध्यम से खाई में उतरकर व्यक्ति तक पहुँच बनायी। पीड़ित के पास पहुंचने पर उसकी मृत्यु होने की जानकारी मिली।

प्रवक्ता ने बताया कि व्यक्ति के शव को रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। शव की पहचान संतराम , उम्र 35 वर्ष, पुत्र महर सिंह, निवासी ग्राम रताड़, कालसी, देहरादून के रूप में हुई है।