कार से दो पुलिस कर्मचारियों को कुचलने मामले की जांच जारी, नशे में धुत थे कार सवार

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बरेली में गश्त के दौरान आग ताप रहे दो पुलिस कर्मचारियों को कार से कुचलने के मामले की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। इस दुर्घटना में एक पुलिस कर्मचारी की घटना स्थल पर मौत हो गयी है, जबकि दूसरा घायल हो गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के बरेली में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात्रि गश्त के दौरान दो पुलिस कर्मचारी और एक नगर सैनिक आग ताप रहे थे। इसी बीच एक तेज रफ्तार कार इनको कुचलते हुए आगे निकल गयी। दुर्घटना में विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के एक जवान राजेंद्र सिंह की घटना स्थल पर मौत हो गयी। उनका एक पैर कटकर अलग हो गया था। वहीं, दूसरे जवान घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना में नगर सैनिक को मामूली चोट आयी है।

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि कार सवार नशे में धुत थे। पुलिस ने इनके खिलाफ गैर इरादतन का मामला पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *