उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन ने 21 सूत्रीय मांग पत्र पिटकुल के साथ की वार्ता

देहरादून।  कल शाम उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन की पाॅवर ट्रांसमिषन काॅरपोरेषन ऑफ उत्तराखण्ड लि0 (पिटकुल) प्रबन्धन के साथ संगठन के 21 सूत्रीय मांग पत्र पर द्विपक्षीय वार्ता सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम पिटकुल प्रबन्ध निदेषक श्री पी0सी0 ध्यानी को संगठन की ओर से पुश्प गुच्छ भेट कर उन्हें पिटकुल को नित नई ऊॅचाईयों पर पहुॅचाने तथा नित नये आयामों को लिखने के लिए शुभकामनाएं प्रेशित की गई।

प्रबन्ध निदेषक द्वारा भी संगठन के पदाधिकारियों को पुश्प देकर उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन की नई कार्यकारणी से प्रथम वार्ता किये जाने पर हर्श व्यक्त किया गया। मांग पत्र पर वार्ता सकारात्मक रही तथा कई समस्याओं पर परस्पर सहमती बनी। जैसे की पिटकुल के विभागीय डाटा ऐन्ट्री आॅपरेटरों का कैरियर ग्रोथ न होने के कारण उनकी कई सालों से पदोन्नती नहीं हो पा रही थी इस मुद्दे पर परस्पर सहमती बनी कि माह फरवरी 2023 में ही कार्मिकों की परस्पर सहमती से पद परिवर्तन करते हुये विभागीय डाटा ऐन्ट्री आॅपरेटरों का कैरियर ग्रोथ बना दिया जायेगा। इस पर संगठन की ओर से प्रबन्ध निदेषक महोदय को धन्यवाद प्रेशित किया गया क्योंकि ये काफी समय पूर्व से चली आ रही समस्या थी तथा संगठन इससे पूर्व भी तत्कालीन प्रबन्ध निदेषकों के समक्ष इस समस्या को उठाता चला आ रहा है परन्तु किसी भी प्रबन्ध निदेषक द्वारा इससे पूर्व इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।

संगठन द्वारा कई चिकित्सालयों को पिटकुल के अनुबंध पर करने का अनुरोध किया गया जिस पर पिटकुल प्रबन्धन द्वारा अवगत कराया गया कि संगठन की मांग पर मै0 के0वी0 आर0 हाॅस्पिटल काशीपुर, हाई टैक हाॅस्पिटल काशीपुर, प्रकाश नेत्र चिकित्सालय, चामुण्डा हाॅस्पिटल, प्राईम लाईफकेया सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, उजाला हैल्थकेयर सार्विस प्रा0लि0, कुमायूॅ पैथोलोजी उद्यमसिंह नगर को पैनल पर कर दिया गया है। तृतीय एंव चतुर्थ संवर्ग के कार्मिकों की ए0सी0पी0 लगाये जाने पर हो रही वेतन विसंगती के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि इस सम्बन्ध में तीनों निगमों द्वारा गठित कमेटी द्वारा अपनी रिपोर्ट बना दी गई है तथा बहुत जल्द ही इस पर कार्यवाहीं सम्पन्न कर दी जायेगी।

विभिन्न संवर्गों में पदोन्नतियाॅ किये जाने के सम्बन्ध में संगठन को प्रबन्धन द्वारा अवगत कराया गया कि वर्श 2022-23 में कुल 56 कार्मिकों की विभिन्न संवर्गो में पदोन्नतियाॅ की गई है तथा 43 पद सीधी भर्ती से भरे गये है। संगठन द्वारा प्रबन्ध निदेषक को धन्यवाद देते हुये तकनीकी ग्रेड से अवर अभियंता के पद पर पदोन्नती किये जाने की मांग उठाई गई जिस पर प्रबन्ध निदेषक द्वारा यह वादा किया गया कि मार्च 2023 तक तकनीकी संवर्ग की अवर अभियंता के पद पर पदोन्नती कर दी जायेगी। उपाकालि की भांति पिटकुल के कार्मिकों को भी मोबाईल की सुविधा उपलब्ध कराई जाये इस पर सहमति बनी जल्द ही इस सम्बन्ध में कार्यवाहीं कर दी जायेगी। संगठन की मांग की उपनल कार्मिकों की भांति स्वयं सहायता समूह के कार्मिकों को भी रिक्त होने पर विभागीय आवास उपलब्ध करा दिया जाये पर पिटकुल प्रबन्धन द्वारा अपनी सहमती प्रदान की गई। संगठन की ओर से इस अवसर पर विजय बिश्ट प्रान्तीय अध्यक्ष, दीपक बेनीवाल प्रमुख महामंत्री,  सोहन षर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष, गंगा सिंह ल्वाल वरिश्ठ उपाध्यक्ष, अमनेष धीमान वरिश्ठ उपाध्यक्ष,  अषोक जोषी संरक्षक, एच0सी0 षर्मा मण्डलीय अध्यक्ष मौजुद रहे तथा पिटकुल प्रबन्धन की ओर से  पी0सी0 ध्यानी प्रबन्ध निदेशक, नीरज टम्टा निदेशक परियोजना, ए0के0 जुयाल महाप्रबन्धक (मा0सं0), एस0के0 तोमर महाप्रबन्धक (वित्त), जितेन्द्र चतुर्वेदी मुख्य अभियंता जानपद विवेकानंद पोखरीयाल उपमुख्य कार्मिक अधिकारी आदि मौजूद रहे। वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *