भूकंप प्रभावित तुर्की से अभियान पूरा कर लौटी एनडीआरएफ टीम

दिल्ली तुर्की के विनाशकारी भूकंप के बाद वहां खोज और बचाव अभियान के लिए भेजी गयी राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की टीम अभियान पूरा कर भारत वापस आ गयी है।

एनडीआरफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए तुर्की से लौटी अधिकारियों और जवानों की टीम के कुछ सामूहिक चित्र और वीडियो जारी किए।

एनडीआरएफ द्वारा जारी एक चित्र की पृष्ठ भूमि में वायु सेना का एक विशाल परिवहन विमान और एक बैनर है। बैनर पर लिखा है “एनडीआरएफ के जाँबाज़ रेक्सुअर्स (बचावकर्मियों) का तुर्किये में सफल “आरेशन दोस्त” के समापन के पश्चात हार्दिक अभिनंदन, स्वागत।” भारत ने तुर्की की मदद के लिए वहां शुरू किए गए अभियान को “आपरेशन दोस्त” नाम दिया था। इसमें दल के साथ दो खोजी स्वान (कुत्ते) भी भेजे गए थे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वापसी में यह दल वायु सेना के हिंडन स्टेशन पर उतरा।तुर्की में और पड़ोसी सीरिया में छह फरवरी को आए 7.8 तीव्रता वाले भूकंप में 38 हजार से अधिक लोगों की मकानों-भवनों के मलबे में दबकर मृत्यु हो गयी और हजारों लोग घायल हो गए।

भारत ने दोनों देशों की मदद के लिए वहां राहत दल के साथ जरूरी सामान दवाएं और सेना के रणक्षेत्र में स्थापित किए जाने वाले अस्पताल और चिकित्साकर्मी भेजे थे। चिकित्साकर्मियों का दल वहां अब भी है।

एनडीआरएफ ने कहा है कि उसकी टीम ने तुर्की के भूकंप में मानवीय त्रासदी काे कम करने के लिए बहुत मेहनत से काम किया।

विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने एनडीआरएफ के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा, “आपरेशन दोस्त ने मानवीय सहायता एवं आपदा राहत की विदेश नीति में एक गौरवपूर्ण अध्यय जोड़ा है। भारत तुर्की की मदद के लिए पहुंचने वाले पहले देशों में था। भारत वहां पूरे-दलबल के साथ पहुंचा और लम्बे समय तक रहा।प्रशंसनीय है एनडीआरएफ हेडक्वार्टर भारतीयवायुसेना एवं 60पैरा फील्ड हास्पिटल एटएमइए इंडिया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *