देहरादून। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पूरे उत्तराखण्ड के मंदिरों और शिवालयों में शिव भक्तों के उत्साह पर शनिवार शाम तक कोई कमी नहीं आई। करीब पचास लाख से ज्यादा शिव भक्त मंदिरों में पूजा अर्चना कर चुके हैं। नीलकंठ महादेव मन्दिर में सवा चार लाख भक्तों ने दर्शन किए हैं।
महाशिव रात्रि के अवसर पर आज राज्य के प्रथम नागरिक राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित गरीब जन मानस तक ने अपनी सामर्थ्य अनुसार शिवालयों में पहुंचकर जलाभिषेक किया। बागेश्वर जिले के बागेश्वर धाम, अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम और सूर्य मंदिर, नैनीताल के भवाली स्थित कैची धाम, हरिद्वार में दक्षेश्वर महादेव मंदिर, ऋषिकेश में वीर भद्र, बाबा नीम करौली मन्दिर, देहरादून के टपकेश्वर, रुद्रप्रयाग के उखीमठ में बाबा केदार के पंचकालीन गद्दी स्थल सहित लगभग बीस हजार छोटे, बड़े शिवालयों में आस्था की भीड़ देखने लायक रही।

विश्वविख्यात नीलकंठ महादेव मन्दिर में ही देर शाम समाचार लिखने तक सवा चार लाख भक्तों ने भगवान शिव शंकर का रुद्राभिषेक अथवा जलाभिषेक किया। लगभग सभी मंदिरों में शुक्रवार रात बारह बजे से ही शिव भक्तों की पंक्ति लगना शुरू हो गई, जो आज शाम तक अनवरत जारी हैं। इस दौरान, कहीं से किसी भी तरह की अप्रिय सूचना नहीं मिली है।