हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर डिपो की एक बस में चेकिंग के दौरान 18 यात्री बेटिकट पाये गये जिसके बाद परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
हमीरपुर डिपो की झांसी जा रही बस में इटावा के यातायात अधीक्षक की टीम को सोमवार कुरारा कस्वे के पास क्रास चेकिंग के दौरान 18 यात्री बिना टिकट यात्रा करते मिले। टीम ने परिचालक से मार्ग प्रपत्र लिया, तभी संविदा
परिचालक से झपट्टा मारकर छीनने के बाद फाड़ डाला। इस मामले में यातायात अधीक्षक ने कुरारा थाने में परिचालक मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस के मुताबिक प्रवर्तन दल के यातायात अधीक्षक इटावा अरुण कुमार, संजय बाबू बघेल व सुनील कुमार शर्मा सोमवार को चेकिंग कर रहे थे। हमीरपुर डिपो से झांसी जा रही रोडवेज बस के चालक रविंद्र कुमार को इशारा देकर रुकवाया। चेकिंग में टीएस को 18 सवारियां बिना टिकट यात्रा करते मिलीं जिनका किराया परिचालक रविकांत रजक द्वारा विना टिकट दिये 7350 रुपये परिचालक ने वसूला था। चेकिंग के बीच टिकट काटने पर परिचालक से मार्ग प्रपत्र(वे बिल) मांग लिया, बिना टिकट यात्रा कराते पकड़े गए परिचालक ने झपट्टा मारकर यातायात अधीक्षक से मार्ग प्रपत्र की दोनों प्रतियां छीनकर भागने लगा। जिसे अन्य साथ में खड़े कर्मचारियों ने दौड़ कर पकड़ लिया। इस बीच परिचालक ने मार्ग प्रपत्र फाड़ दिया।
प्रवर्तन दल के यातायात अधीक्षक अरुण कुमार की तहरीर पर पुलिस ने परिचालक रविकांत रजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हमीरपुर(एआरएम) अकील अहमद ने बताया कि 10 दिन पूर्व महोबा डिपो की बस में झांसी स्टाफ ने 34 सवारियां बिना टिकट पकड़ी थी। आरएम बांदा संदीप अग्रवाल के आदेश पर इस मामले में मौदहा कोतवाली में चालक परिचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है।