देहरादून। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मौजूदगी में खरीदारी का जीएसटी बिल लाओ, इनाम पाओ योजना के तहत तीसरा लकी ड्रॉ निकाला गया है जिसमे 1500 विजेताओं को स्मार्ट फ़ोन, स्मार्ट वॉच और ईयर बड्स दिए जाने का नोटिफिकेशन भी विजेताओं को भेज दिया गया है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने तीसरे लकी ड्रॉ के बारे में मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा पहले लकी ड्रॉ में 3 करोड़ 79 लाख, दूसरे लकी ड्रॉ में 5 करोड़ 78 लाख और तीसरे लकी ड्रॉ में 7 करोड़ 56 लाख मूल्यों के बिल हुए अपलोड किए जा चुके हैं। बता दें कि जीएसटी बिल लाओ, इनाम पाओ योजना के तहत 3 कैटेगरीज़ में हर माह 1500 विजेताओं के नामों की घोषणा होती है। आपको मालूम हो कि जीएसटी बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत कुल 10 करोड़ तक के ईनाम लकी ड्रॉ के माध्यम से निकलने हैं।