गोण्डा। उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में कांग्रेस के ‘हाथ से हाथ जोडो’ प्रदेश व्यापी कार्यक्रम में शामिल हुये पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी के सामने कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुयी।
मिशन 2024 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में संगठनात्मक ढांचे को मजबूती प्रदान करने के लिये कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोडो अभियान शुरू किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आज इसी कार्यक्रम में शामिल होने यहां पहुंचे थे मगर प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हो गयी।

कांग्रेस भवन परिसर में इस अभियान के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये पार्टी अध्यक्ष बृजलाल खाबरी और प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे के सामने कांग्रेस नेता तरुण पटेल व अहमद फारूकी के बीच अचानक कहासुनी के बाद जमकर मारपीट होने लगी। बढ़ता हंगामा देख खाबरी ने कांग्रेस भवन से चलते बनने में ही भलाई समझी। हालांकि कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में हुई मारपीट और हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।