कार्बेट पार्क से सटे ढिकुली में होगा ‘जी-20’ शिखर सम्मेलन – Polkhol

कार्बेट पार्क से सटे ढिकुली में होगा ‘जी-20’ शिखर सम्मेलन

नैनीताल। बाघों के ऐशगाह कहे जाने वाले उत्तराखंड के प्रसिद्ध कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) से सटे ढिकुली में तीन दिवसीय ‘जी-20’शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमें 75 विदेशी प्रतिनिधि भाग लेंगे।

अगले महीने 26 से 28 मार्च तक तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इसमें अमेरिका, जापान समेत अन्य देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। सम्मेलन को सफल बनाने के लिये सरकार और प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत की अगुवाई में उच्चस्तरीय अधिकारियों के दल ने पंतनगर एयरपोर्ट से ढिकुली के बीच पूरे मार्ग का अवलोकन किया और सुरक्षा का जायजा लिया गया।

रावत ने कहा कि चीफ साइंटिफिक एडवाइजर्स राउंड टेबल (सीएसएआर) कांफ्रेस में जी-20 में शामिल देशों के 75 विदेशी प्रतिनिधियों के साथ ही 25 भारतीय प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से इस ऐतिहसिक सम्मेलन को सफल बनाने के लिये विशेष निर्देश दिये गये हैं।

उन्होंने बताया कि सभी प्रतिनिधि हवाई मार्ग से ऊधमसिंह नगर स्थित पंतनगर पहुंचेंगे और यहां से कार से ढिकुली पहुंचेंगे। रावत के साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पंकज भट्ट की टीम ने आज पूरे मार्ग का बेहद बारीकी से निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये।

टीम ने ढिकुली स्थित ताज, सीआरवीआर, नमहा के अलावा तरंगा रिसॉर्ट का मुआयना किया। माना जा रहा है कि विदेशी प्रतिनिधियों को इन रिसॉर्ट में ठहराया जायेगा। मुख्यमंत्री की ओर से सभी प्रतिनिधियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिये गये हैं। सम्मेलन के दौरान सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *