मानव अधिकार संरक्षण केन्द्र ने भी मनाई होली – Polkhol

मानव अधिकार संरक्षण केन्द्र ने भी मनाई होली

देहरादून। होली के पावन पर्व पर मानव अधिकार संरक्षण केन्द्र के उत्तराखंड व देहरादून चेप्टर द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया।
समारोह की अध्यक्षता डा. गीता खन्ना, अध्यक्षा, राज्य वाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तराखंड ने की तथा विशिष्ट अतिथियों में राज भाषा के रामराज द्विवेदी, भाजपा प्रदेश प्रबक्ता मनवीर सिंह, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, पार्षद अभिषेक पंत, समाज सेविका साधना जयराज, जन सेवा मंच, याशमीन आलम, महानगर अध्यक्ष, अल्प संख्यक महिला मोर्चा, अजय राणा एवं पंकज मैहसौन सम्मिलित हुए।
समारोह का शुभारंभ सिन्हा जी के होली गीत के साथ हुआ तत्पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। समारोह में हमारी पहचान रंगमंच की ओर से पहाड़ी होली, खड़ी होली, बैठकी होली आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गयीं। आयोजकों के द्वारा इस अवसर पर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। संचालन कुंवर राज अस्थाना ने किया तथा मानव अधिकार संरक्षण केन्द्र के सुनील अग्रवाल, पी के जैन, राजीव वर्मा, राजेश सोनी एवं गिरधर शर्मा आदि उपस्थित रहे और अंत में सूक्ष्म जलपान में चाट का सभी ने आंनद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *