रूद्रपुर/नैनीताल। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद के जसपुर में पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या की सुपारी देने के आरोपी पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पत्नी जीवन और मौत से अस्पताल में लड़ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जसपुर के परतापुर निवासी कुलविंदर कौर विगत तीन मार्च को काशीपुर पुलिस हेल्पलाइन से वापस अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान शिवराजपुर पट्टी के पास एक स्कार्पियो कार ने उसे टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इस घटना की सूचना कुलविंदर के पिता सलविंदर सिंह ने जसपुर पुलिस को दी। पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाले तथ्य हाथ लगे। पुलिस को पता चला कि कुलविंदर को रास्ते से हटाने के लिये उसके पति जसपाल ने पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी।
पुलिस को यह भी पता चला कि कुलविंदर का जसपाल सिंह से शादी के बाद से विवाद चला आ रहा था। दोनों की काशीपुर पुलिस में काउंसिलिंग चल रही थी। घटना के दिन कुलविंदर काउसिंलिंग से वापस लौट रही थी। आरोपी जसपाल सिंह ने कुलविंदर को मारने के लिये अपनी कंपनी के चालक महिपाल सिंह से पांच लाख रूपये में सौदा किया था।
महिपाल ने इस काम के लिये अपने ममेरे भाई खेम सिंह चौहान निवासी ग्राम उदयपुर रेहड़, बिजनौर, उप्र से तीन लाख रूपये में सौदा कर दिया। घटना के दिन जब कुलविंदर काशीपुर पुलिस हेल्पलाइन से अपनी स्कूटी से वापस घर लौट रही थी तो खेम सिंह ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत स्कार्पियो कार संख्या यूके 06 एन 1555 से उसकी स्कूटी पर जबरदस्त टक्कर मार दी।
कुलविंदर इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसे अस्पताल में ले जाया गया। आज भी उसका उपचार चल रहा है। पुलिस को यह भी पता चला कि जसपाल सिंह ने काशीपुर पुलिस हेल्पलाइन में कुलविंदर कि साथ ही रहने का समझौता किया और दूसरी ओर उसे रास्ते से हटाने के लिये अपनी कंपनी के चालक को सुपारी दे दी।
पुलिस ने जसपाल सिंह, महिपाल सिंह के साथ ही खेमसिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को यह भी पता चला कि खेम सिंह ने घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो कार को अफजलगढ़ उप्र के रफैतपुर, सुआवाला के रिहासत से 180000 में खरीदी थी लेकिन उसको अपने नाम ट्रांसफर कराने से बच रहा था।
यही नहीं जसपाल सिंह घटना के बाद सीधे अस्पताल पहुंचा और पुलिस से बचने के लिये कुलविंदर की साथ रहने का नाटक करने लगा। पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। घटना से पहले जसपाल ने दोनों को कुलविंदर की पहचान करायी और उसकी फोटो भी दी थी।
पुलिस को यह भी पता चला है कि खेम सिंह चौहान के खिलाफ धामपुर बिजनौर में धारा 302 में अभियोग पंजीकृत है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने में लग गयी है।