हसीना, मोदी 18 मार्च को सीमा पार तेल पाइपलाइन का करेंगे उद्घाटन – Polkhol

हसीना, मोदी 18 मार्च को सीमा पार तेल पाइपलाइन का करेंगे उद्घाटन

ढाका। बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मार्च को देश में डीजल परिवहन के लिए पहली सीमा पार तेल पाइपलाइन का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे। विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने यह जानकारी दी है।

मोमेन ने शुक्रवार अपराह्न मंत्रालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, “अच्छी खबर यह है कि भारत हमें डीजल भेजेगा। तेल पाइपलाइन का काम पूरा हो चुका है। ”

उन्होंने कहा, “दोनों प्रधानमंत्री 18 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे।”

मोमेन की यह घोषणा पिछले सप्ताह जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर नयी दिल्ली में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बातचीत के एक सप्ताह बाद आई है।

बंगलादेश पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसी) के अधिकारियों के अनुसार भारत 130 किलोमीटर लंबी भारत-बंगलादेश मैत्री पाइपलाइन (आईबीएफपीएल) के माध्यम से डीजल का निर्यात करेगा। इसे करीब 3.46 अरब भारतीय रुपये की लागत से बनाया गया है।

पाइपलाइन बंगलादेश क्षेत्र में 125 किलोमीटर और भारत में पांच किलोमीटर तक फैली हुई है। दोनों प्रधानमंत्री सितंबर 2018 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आईबीएफपीएल की आधार शिला रखे जाने के समारोह में शामिल हुए थे।

बंगलादेश अब तक भारत से रेलगाड़ियों के जरिए डीजल का आयात करता था।

उन्होंने बताया कि भारत ने जीरो लाइन के साथ बंगलादेश क्षेत्र के 150 गज के भीतर बंगलादेश प्राधिकरण द्वारा किसी भी प्रतिष्ठान के निर्माण पर अपनी आपत्ति वापस ले ली है।उन्होंने कहा, “अब हम अपनी परियोजनाएं शुरू कर सकते हैं।”

उन्होंने कहा कि सीमा पर हत्या की घटनाओं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर तीन मार्च को जयशंकर के साथ उनकी बातचीत हुई थी।इस दौरान उन्होंने भारत से बंगलादेश को आवश्यक उत्पादों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *