देहरादून। होली से ठीक 5 दिन बाद शुरू होने वाला झंडे जी मेला 12 मार्च से शुरू होने जा रहा है जिसको लेकर झंडे जी कमेटी पूरी तैयारी में जुट चुकी है।
झंडे जी मेले के व्यवस्थापक ने बताया कि झंडे जी मेला इस बार 12 मार्च से लेकर 30 मार्च तक चलेगा और अभी से ही संगत दूर-दूर से आने लगी है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि तमाम संगते झंडे जी मेले में महाराज जी का आशीर्वाद लेने आती है और इस बार अंदाजा है कि 10 लाख से अधिक लोग झंडे जी मेल में पहुंचेंगे इसके साथ ही शासन प्रशासन भी अपनी तैयारी में जुट चुका है शासन-प्रशासन की तरफ से भी बैठकों का दौर लगातार जारी हो चुका है एसपी सिटी सरिता डोभाल एडीएम ने भी झंडे का निरीक्षण किया और झंडे जी कमेटी के साथ बैठक की है।