भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले दो दिन में कोरोना के कुल 16 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में एक बार फिर संक्रमण ने दस्तक दे दी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार नौ और 10 मार्च को प्रदेश में कुल 16 नए संक्रमण मामले दर्ज हुए हैं। वर्तमान में राजधानी भोपाल में संक्रमण के सात और इंदौर में 23 सक्रिय मामले हैं। उज्जैन में वर्तमान में संक्रमण का एक सक्रिय मामला है।
राज्य में इस समय संक्रमण दर 3.4 प्रतिशत है। पिछले दो दिन में चार लोगों ने संक्रमण को मात दी है।