उत्तराखंड: मोबाइल झपटमार गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

काशीपुर/नैनीताल। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर में पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिलों से मोबाइल झपटमारी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तीनों जेल की हवा खाकर हाल ही में बाहर आये हैं और फिर अपराध की घटनाओं को अंजाम देने में लग गये।

मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर शहर में एक के बाद एक मोबाइल झपटमारी की कई घटनायें प्रकाश में आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टीएस मंजूनाथ ने इन प्रकरणों को गंभीरता से लिया और आरोपियों को पकड़ने के लिये कटोरताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश में घटना स्थल के आसपास व शहर में लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जिससे टीम को कुछ तथ्य हाथ लगे। इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों की पहचान कर ली और तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों में अजीम निवासी मो0 लक्ष्मीपुर पट्टी बर्फ फैक्ट्री के पास बांस फोड़ान, काशीपुर, मो0 अमन उर्फ गैंडी निवासी पंजाबी सराय, मुस्लिम फंड बैंक के पास बांसफोड़ान व अमन उर्फ ढक्कन निवासी मझरा लक्ष्मीपुर सुनहरी मस्जिद के पास बांसफोड़ान शामिल हैं।

तीनों बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं और आरोपी गिरोहबंद होकर घटना को अंजाम देते थे। घटना को अंजाम देने के लिये आरोपी चोरी की मोटर साइकिलों का प्रयोग करते थे। घटना को अंजाम देने के लिये तीनों एक साथ निकलते थे और सुनसान जगह को चुनते थे।

एक साथी मोटर साइकिल से पहले शिकार की तलाश करता था और पीछे से आ रहे अपने साथियों को इसकी सूचना देता था। मोटर साइकिल से पीछे से आ रहे दो साथी मोबाइल झपटमारी कर फरार हो जाते थे।

आरोपी भय बनाने के लिये अपने पास अवैध तमंचा भी रखते थे। अभी तक आरोपी एक साथ मिलकर कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। यही नहीं आरोपी इसी आरोप में जेल की हवा भी खा चुके हैं। हाल ही में बाहर आये हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास आठ मोबाइल फोन व चोरी की दो मोटर साइकिल भी बरामद की हैं। जिनसे वह घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। अमन उर्फ ढक्कन व अमन उर्फ गैंडी के खिलाफ तीन तीन अभियोग पंजीकृत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *