नैनीताल। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) के तत्वाधान में आयोजित साधारण महिलाएं, असाधारण अनुभव नामक संगोष्ठी में हेलंग (चमोली) की मंदोदरी देवी प्रतिभाग करेंगी और हेलंग प्रकरण को लेकर अपने अनुभव साझा करेंगी।
यह जानकारी उपपा की ओर से जारी एक बयान में दी गरीब है। अल्मोड़ा में 18 मार्च को आयोजित संगोष्ठी को लेकर पार्टी की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और पार्टी ने इसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने का फैसला लिया है।

उपपा की महिला शाखा की ओर से प्रतिवर्ष समाज में अपने संघर्षों से असाधारण योगदान करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने और संगोष्ठी के माध्यम से उनके अनुभवों को समाज को जागृत करने का काम किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 15 व 16 जुलाई को हेलंग चमोली में अपने परंपरागत चारागाह से घास ला रही महिलाओं की पुलिस और सुरक्षाबलों ने घास लाने के आरोप में हिरासत में ले लिया था। इस घटना के विरोध में पूरे प्रदेश में भारी आक्रोश फैल गया था। लोग सड़कों पर उतर आए थे और विरोध व प्रदर्शन हुए थे।