देहरादून। उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के बीच सोमवार सुबह पिथौरागढ़ जिले में भूकम्प के झटके लगने से आम जनता में भय व्याप्त हो गया। यह दीगर है कहीं भी अभी तक कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे पिथौरागढ़ जिले भूकम्प के झटके लगे। इसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई। इसका केंद्र पिथौरागढ़ जिले में जमीन के भीतर पांच किलोमीटर अंदर था। इस बीच, राज्य के मैदान से पहाड़ों तक हर स्थान पर बारिश ही नहीं, बल्कि बर्फबारी भी जारी है। इससे ठंड बढ़ गई है।
प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आज दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 24 घंटे के दौरान देहरादून के साथ ही उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की आशंका है।