देहरादून। उत्तराखंड शासन के सचिव ऊर्जा आईएएस आर मीनाक्षी सुन्दरम के द्वारा अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) के मुख्य परियोजना निदेशक के लगभग एक माह से खाली चल रहे पद पर पावॅर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड उत्तराखंड (पिटकुल) के मुख्य अभियंता स्तर-1 राजीव गुप्ता को अतिरिक्त जिम्मेदारी जनहित में सौंपे जाने के आशय का पत्र जारी किया है। उक्त जिम्मेदारी अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगी तथा इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त भुगतान व भत्ते देय नहीं होंगे।
ज्ञात हो कि मुख्य अभियंता राजीव गुप्ता से पूर्व ए के गर्ग उरेडा के मुख्य परियोजना अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी सम्भाल रहे थे जिनका सेवाकाल विगत 28 फरवरी को समाप्त हो चुका था तभी से उक्त पद रिक्त चल रहा था।
यह भी ज्ञात हो कि उरेडा द्वारा प्रदेश में वैकल्पिक ऊर्जा के संसाधनों को बढ़ाने की दिशा में सोलर ऊर्जा पर विशेष योजनाएं तीव्र गति से गतिमान चल रही हैं जिनमें सरकारी भवनों की खाली पड़ी छतों का सदुपयोग करते हुए डेढ़ सौ मेगावाट की सौर्य ऊर्जा पैदा करने का लक्ष्य भी सम्मिलित हैं।